Akassh_ydv

Add To collaction

Lekhny Story -30-Aug-2023

अंतिम सत्य मृत्यु शरणागत मृत्यु पंचतत्व मृत्यु देह का अंत मृत्यु पीड़ा के कल्प सा सुख भी तो अल्प सा विछोह की अति तक ह्रदय की क्षति तक जो बाकी बचे रह गए उनकी आत्मा की दुर्गति तक अश्रुओं की धार में समय की आर में जीवन के उस पार में तुम्हारी प्रतीक्षा में हरि की इच्छा में जीवन देंते दान अगर मुझे मेरी बहन की भिक्षा में नश्वर सी इस काया की प्रभु की माया की दुःखों की छाया की अंतिम सत्य मृत्यु शरणागत मृत्यु पंचतत्व मृत्यु देह का अंत मृत्यु

©आकाश निशि यादव®

   17
1 Comments

Sachin dev

09-Sep-2023 04:54 PM

Amazing

Reply